अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की मासिक बैठक सम्पन्न

देवभोग। अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की मासिक बैठक मई 2022 सफलतापूर्वक संपन्न हुई अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने बताया कीमहिलाओं की परिचर्चा हुई परी चर्चा का विषय था की अपनी स्किन को कैसे चमकदार बनाए। कार्यक्रम की ब्यूटीशियन श्रीमती सुनीता बिसेन ,श्रीमती लता जायसवाल, श्रीमती सपना सेंगर ने सभी को बताया कि कैसे हम लोग अपनी स्किन को चमकदार बनाएं।
काफी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए संस्था के अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया चाय नाश्ता एवं मीठा के साथ सभी ने बहुत इंजॉय किया । गेम कराया गया उसमें कई लोगों ने बहुत सारे प्राइस जीते । विजेता रही लता जी, रितु जी, रानी जी।
इसी के साथमदर्स डे के उपलक्ष में अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने मां की भावनाओं पर प्रतियोगिता रखी थी जिसमें अपनी मां के प्रति आपकी क्या भावनाएं हैं 2 मिनट के वीडियो में भेजना था।
बड़ी खुशी हुई कि बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभी विनर्स को प्राइस दिया गया एवं आयोजन करता कुमारी आयुषी तिवारी एवं मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा बाजपेई हमारी सम्माननीय जज डॉक्टर रेनू सक्सेना को सम्मानित किया गया

मदर्स डे के उपलक्ष में विशेष पुरस्कार संघर्षशील माता का श्रीमती रानी पाठक को दिया गया इनके त्याग और संघर्ष को हम सब प्रणाम करते हैं
संस्था के सभी परिवारों को कोटि-कोटि धन्यवाद ।
छोटी-छोटी बालिकाओं की केटेगरी में प्यारी अवर्णिका श्रीवास्तव प्रथम,
सार्वी परिहार द्वितीय रही बहुत बहुत आगे बढ़ो बच्चों आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आपको बहुत-बहुत बधाई हो।
आदरणीय महिलाओं की कैटेगरी में प्रथम रही श्रीमती भारती शर्मा, द्वितीय रहे कल्पना शुक्ला, तृतीय रही सुधा चौबे एवं दीपमाला पांडे प्राइस के हकदार रही। विशेष पुरस्कार की कैटेगरी मे मिस वैष्णवी एवं किरण शर्मा रही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बहुत बहुत बहुत बधाई देती हूं अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए संस्था की पदाधिकारी ममता बिसेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *