सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को दी चुनौती पाटन सहित किसी भी विधानसभा में हो जाए आमने सामने

पाटन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला संगठन से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना अंतर्गत ” मेरा बूथ सबसे मजबूत ” को साकार करने मध्य मण्डल पाटन के शक्ति केंद्र पाटन नगर के बूथ क्रमांक क्रमशः 131,132,133,134,135, अखरा बूथ क्रमांक 136, अटारी बूथ क्रमांक 137 एवं खोरपा बूथ क्रमांक 138 का बैठक पाटन में आहूत हुआ। जिसमें मुख्य रूप से विस्तारक के रूप में विजय बघेल सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग द्वारा जानकारी दिया गया कि भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है , जिसमे संगठन ही सर्वोपरि है। आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी की पहचान है। हमारे भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाया। आज भारत का नाम विश्व पटल पर बड़े मान व सम्मान से लिया जाता है, और यह कार्य भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सिपाही नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए। “मेरा बूथ सबसे मजबूत” को साकार करने हेतु केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना को घर घर मतदाताओं को अवगत कराना है। छत्तीसगढ़ की सरकार झूठ और भ्रस्टाचार में लिप्त है, सत्ता के मद में कुम्भकरणी नींद सोकर मस्त है। जनता की तकलीफ और पीड़ा से कोई सरोकार नही है। आज किसानों को वर्मी खाद के नाम पर धूल और मिट्टी को जबरन प्रति एकड़ 90 किलो 900 रुपये का दिया जा रहा है, मेरा निवेदन है किसानों से कि जहां भी वर्मी खाद लेने बाध्य करता हो मुझे तुरंत मोबाइल से सूचित करें। अपने आप को किसान हितैसी का ढीढोंरा पीटने वाले 2500 रुपये की बात करते हैं। प्रतिवर्ष केंद्र सरकार धान का समर्थन मूल्य बढ़ाता है,जो इस वर्ष भी 72 रुपये की बढोत्तरी की है,और इन तीन वर्षों में 200 रूपये से अधिक की राशि केंद्र द्वारा दिया गया है, तो बताये यहाँ की राज्य सरकार कि आप 2500 रुपये तक ही क्यों सीमित है, और आने वाले समय मे केंद्र की उक्त राशि के आधार पर 2800 रुपये देने की बात करते हैं। 2500 रुपये को भी झूलाकर चार किश्तों में जब दूसरे वर्ष के खरीदी होने के पश्चात और चौथी किश्त में 32 रुपये प्रति क्विंटल डंडी मारकर देना, इसकी नियत और नीति किसान विरोधी है। पिछले दो वर्षों में सोसायटी में बारदाना की व्यवस्था नहीं किया गया, किसान बाजार से 40 रुपये में इनके ही पार्टी के बिचौलियों से खरीद कर धान बेचने मजबूर किया गया। जिनका अभी तक किसानों को बारदाना की राशि भी नहीं दिया गया है। आने वाला समय मिशन 2023 में इस झूठ ,मक्कारी और फरेबी राज्य सरकार को उखाड़ फेंककर भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित करने मतदाता तैयार बैठी है, उससे जाकर सम्पर्क करना है। राज्य में हाहाकार मची है, जनता त्रस्त है, और इनकी सरकार कमीशनखोरी में मस्त है। विकास की गंगा की बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए आज इनके नुमाइंदे गांव गांव में शराब बेच रहे हैं । शराब भट्टी बंद करने की गंगा जल की कसम खाने वाले शराब की गंगा बहा रही है। आज पूरे राज्य में “आग लगी है आग ” मैं चुनौती देता हूँ भूपेश बघेल को पाटन सहित किसी भी सीट से चुनाव लड़ ले , हो जाए आमने सामने जनता दिखा देगी ” दूध का दूध और पानी का पानी ” इनको पानी भी नसीब नही होगा । आज पूरे छत्तीसगढ़ में भय,आतंक और भ्रस्टाचार का वातावरण है।राज्य में जहाँ कानून व्यवस्था नाम की चीज ही नही है। आये दिन चोरी, डकैती, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। इन्ही के आदर्श गौठान पाटन में सतनामी समाज के गरीब बेटा का करेंट से मृत्यु होता है, उनके परिवार को मात्र 4 लाख रुपये देने की बात करते हैं और अपने पार्टी के आका को खुश करने उत्तरप्रदेश में 50 -50 लाख रुपये देता है। छत्तीसगढ़ के रुपये को यहाँ के जनता को नहीँ देकर छलावा कर रही है। आज अपने अधिकार को मांगने के लिए कोई भी संस्था, विभाग , संगठन अपनी बात नही रख सकता, अघोषित आपातकाल का निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ की धरोहर वन संपदा हसदेव के जंगल को काटकर खनिज संपदा के लिए बेचा गया है। आज छत्तीसगढ़ महतारी को कर्ज के बोझ तले इतना लाद दिया है कि यहाँ की जंगल व खनिज संपदा को बेचने की इनके साजिश को कामयाब नही होने देंगे। संविदा कर्मचारी, मनरेगा कर्मचारी, आंगनबाड़ी, रसोइया, मितानिन बहने जो अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं । जिनको पूरा करने जनघोषणा पत्र में संकल्प लिया था ,उन आंदोलन कर्ताओं को कार्य से बाहर का रास्ता एवं जेल में डाला जा रहा है। ऐसे निकम्मी एवं दोगली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर कार्य करना है। उक्त बैठक में मध्यमण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, पाटन विधानसभा विस्तारक प्रभारी एवं उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, सहप्रभारी केवल देवांगन, महामंत्रिद्वय हरिशंकर साहू, विनय चन्द्राकर , पाटन नगर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, सुरेंद्र मिश्रा, गंगादीन साहू, हर्ष भाले उपाध्यक्ष, होरीलाल देवांगन, दामोदर चक्रधारी, रांकी शर्मा, आशीष शर्मा, ठाकुर राम वर्मा, टीकम मानिकपुरी,कुणाल शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष, सुरेंद्र वर्मा,भारत वैष्णव, छबिश्याम देवांगन, जयंत कश्यप, अनिल साहू,यशवंत सेन, राजेश साहू, कमलेश कश्यप, विनय निर्मल, मुन्ना तिवारी, सागर सोनी, मेघु पटेल, डोनेश्वर साहू, नागेंद्र वर्मा, योगेश्वर वर्मा, मनीष वर्मा सोहन साहू, विष्णु निषाद, शिवा भाले, राधेश्याम वर्मा, नरोत्तम सार्वा सहित अन्य उपस्थित थे।

       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *