कार्यकर्ता ही भाजपा पार्टी की रीढ़ है सक्रियता से अपने अपने बूथों में जूट जाय, आने वाला समय में छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार बनेगी – रमशिला साहू

  • भाजपा कार्य विस्तार योजना में बूथ स्तर बैठक ले रहे भाजपा नेता

उतई। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा रिसाली मंडल के शक्तिकेंद्र क्रमांक 15 पुरैना में बूथ क्रमांक 147, 148 में पहुंच शक्ति केंद्र प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू ने भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित कार्यकर्ताओं की बैठक एवं स्वसहायता समूह की पृथक बैठक शिव मंदिर स्टोर पारा में लिया और अपना बूथ सबसे मजबूत के भारतीय जनता पार्टी के मूल मंत्र को लेकर कार्य करने के लिए शक्ति केंद्र एवं बूथ के समितियों को कहा बूथ समिति के कार्यकर्ताओ को श्रीमति रमशिला साहू ने कहा की हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है सबको लेकर चलने वाली पार्टी है और भाजपा पार्टी की रीढ़ हमारे कार्यकर्ता ही है जिसका सम्मान हमेशा भाजपा पार्टी करती रही है सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों में सक्रियता से कार्य करो, साथ ही केंद्र शासन की योजनाओं एवं राज्य सरकार की नाकामियों को जनता को बताओ , चर्चा करो,। स्थानीय स्वसहायता समूह के महिलाओं की भी पृथक रूप से भी बैठक ली गई। स्टोरपारा की प्रमुख समस्या पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती रमशिला साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री छग शासन के समक्ष अपनी मांग रखी।


इस बैठक में प्रमुख रूप से विस्तारक आदरणीय श्रीमती रमशिला साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री छग शासन, डॉ. दयाराम साहू पूर्व विधायक गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र, शक्ति केंद्र क्रमांक 15 के प्रभारी श्री एम लक्ष्मण राव जी, वार्ड 38 स्टोर पारा की छाया पार्षद श्रीमती चंद्रा बिनिया एवं वार्ड 39 एनएसपीसीएल पुरैना के पार्षद ओमप्रकाश मिर्झा एवं युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य लखन नाग, सोनिया सोना, पखीराज सागर, संतोष शिखा, अमित स्वाई, आकाश नायक, दुर्गेश बाग, राजेश चौहान,शेषबंध तांडी, नंदकिशोर छुरा, परमानंद बिनिया, राजेश तांडी, देवी प्रसाद बाग, स्वादिन नाग, हुमन बिनीया, धनेश्वर सीखा, हरिभाऊ भूते, सूरज शर्मा, सुकलाल चौहान, भीमसेन बाग, पिंटू सोना, गौरव तांडी, शुभम सोना, ओपिन बाग, चंदन तांडी, धनुर्जय कुमार, वासुदेव जाल, धीरज सोना, आर राहुल, वैभव तांडी।

महिला मोर्चा एवं स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से- सावेश तांडी, निशा तेमुरकर, आरती गोंड, संजना महानंद, गीतांजलि स्वाई, सुष्मिता लुहा, चंद्रकला बेहेरा, उषा क्षत्रिय, सुधा महानंद, ज्ञानो शिखा, चिमंती जाल, पार्वती बाग, पद्मिनी लूहा, बबिता लुहा, प्रमिला स्वाई, नर्मदा नायक, प्रतिमा पात्रों, मधुस्मिता दलाई, बबिता बिनिया, पुनोवासी जैना, सुमति बिनिया, प्रभासिनी स्वाई, जानकी जैना, राधिका निहाल, स्नेहलता पटनायक, सुनीता दलाई, सपना पात्रों, राजवंती यादव, सविता मंगराज, नमिता पात्रों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *