पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की कल 17 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ हुई जिसमे वि, वि, के तृतीय / चतुर्थ वर्ग के लगभग 300 के करीब कर्मचारीओ ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई


कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवम सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि,,,,
*शासन के उच्च शिक्षा विभाग के मंत्रालय और आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय कार्यालय ने एक ही दिन छः अक्टूबर 2021 को संयुक्त रूप से सातवें वेतन मान देने का आदेश निकाला उसी आधार पर वि, वि, ने भी अपने कर्मचारियों को सातवें वेतन मान के तीन किश्तों का एरियर्स का भुगतान किया और वि, वि, ने एक आदेश निकाला जिसमे यह उल्लेखित है की जब जब राज्य शासन अपने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अगले एरियर्स के लिए आदेश जारी कर भुगतान करेगा तब तब सातवें वेतन मान का अगला किश्त वि, वि, भी देगा अपने कर्मचारियों को एरियर्स के रूप मे भुगतान करेगा अतः वि वि अपने औरशासन के आदेश का पालन करते हुए वि, वि, अपने कर्मचारियों को भुगतान सुनिश्चित करे ।
संघ के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र बताया कि शासन के कर्मचारी और वि, वि, के कर्मचारीओ में शासन भी भेद नहीं करता और वह स्पष्ट आदेश जारी करता है जिसका पालन वि, वि, क्यों नही करता क्योंकि बाबा घासी दास जी कहते थे मनखे मनंखे एक समान
सबके लहू एक समान छत्तीसगढ़ का उच्च शिक्षा संस्थान ये हमारा वि, वि, क्यों भेद भाव कर असमानता के बीज बोकर
कर्मचारियों के बीच वैमनस्यता के बीज बोता है
छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी एक समान
वि, वि, चौथे किश्त का एरियर्स नहीं दिया तो
कर्मचारियों की हो रही है एरियर्स को लेकर एक
अहम हड़ताल आज हड़ताल का दूसरा दिन है सभी कर्मचारीगण नियत समय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर
हड़ताल को सफल बनाने में अपना योगदान दें ।
*प्रशासनिक भवन*
के सामने*प्रातः 10 बजे
आपके ,,,,
श्रवण ठाकुर प्रदीप मिश्र
अध्यक्ष सचिव
कर्मचारी संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *