धीवर समाज मेहनत,लगन एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता है…अशोक साहू

कुर्मीगुंडरा में धीवर समाज पाटन राज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ।

पाटन।छत्तीसगढ़ ढीमर समाज पाटन राज का वार्षिक अधिवेशन 2021-2022 का आयोजन ग्राम कुर्मीगुंडरा में सिया रामचन्द्र जी एवं भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर भव्य कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंची। वार्षिक आय व्यय की जानकारी प्रदान किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता रामलाल पेंडरिया,विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,दिनेश साहू सभापति जप, वंदना वर्मा सदस्य जप,पार्वती आडील सरपंच,रामकृष्ण धीवर,सेवक तारक,रामधनी बघेल,भोला राम कोसरिया,सुरेश धीवर,तुलसी तारक रहे।।
जिप उपाध्यक्ष श्री साहू ने ढीमर समाज को मेहनत,लगन एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाला समाज बतलाया।उन्होंने भूपेश सरकार में मतस्य व्यवसाय को कृषि का दर्जा,ब्याज रहित लोन एवं समाज के उत्थान के लिए राजनीतिक पद पर दायित्व देकर ढीमर समाज के लिए सहभागिता सुनिश्चित किए है।
रामलाल पेंडरिया ने अपने अध्यक्षयी उद्बोधन में समाज को एकजुट होकर कार्य करते हुए समाज के निर्धन एवं असहाय लोगों की मदद कर उसको आगे बढ़ाने की जरूरत बतलाए।साथ ही सीएम भूपेश बघेल जी के सराहनीय कदम के लिए समाज की तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
पाटन राज धीवर समाज के अध्यक्ष हृदय राम गुरूपरख ने सामाजिक जानकारी प्रदान किया।एवं मुख्यमंत्री जी से जामगांव आर एवं कुर्मीगुंडरा में सामाजिक भवन की स्वीकृति के लिए निवेदन किए।
अधिवेशन को रूपेंद्र शुक्ला,सुरेश धीवर,तुलसी तारक सहित सामाजिक बंधुओं ने भी संबोधित किया।
समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया।
मंच संचालन टेमन सपहा ने किया।
इस अवसर पर खेदु राम ढीमर,अशोक सपहा,युगल किशोर आडिल,सालिक सपहा,नाथू राम सारवे,अशोक कनेरिया,मुन्ना लाल पेंडरिया,तुलसी सपहा, टोपसिंह गुरुपरख,प्रहलाद ढीमर,तामेश्वर ढीमर,रामदयाल धीवर,रमेश ढीमर,विश्राम ढीमर,मनोज,यतीश,गजाधर प्रसाद,लिलेश ढीमर,गोकुल रिगरी,राकेश ढीमर,दौलत,संतोष,कमला सपहा,कलिंद्री ढीमर,गंगा सपहा, रामकुमारी ढीमर,तृप्ति धीवर, माया रिगरी,शांति फुटान,हीरा धीवर,सेउक राम सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *