उतई ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई की प्रतिभाशाली छात्रा कु माधवी देवांगन ने कक्षा बारहवीं मे 92% अंक प्राप्त कर अपना ,अपने गांव का ,अपने परिवार का तथा स्कूल का मान बढ़ाया है।कु माधवी देवांगन के पिता श्री प्रदीप देवांगन व माता श्रीमती सुशीला देवांगन ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर किया है।माधवी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12 बोर्ड परीक्षा 2022 मे सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 92% अंक अर्जित किया है।उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सीमा दवे,ग्राम सरपंच श्रीमती उमा रिगरी ,उपसरपंच शीतला ठाकुर ,समस्त पंचगण ,स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रदान किया है।