भिलाई—नगर निगम चरोदा भिलाई 3 महापौर निर्मल कौसरे के मुख्य अतिथि मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे विश्व नर्स दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता सभापति कृष्णा चंद्रकार विशेष अतिथि एम आई सी सदस्य वेंकट रमन्ना, देव कुमार भल्लावी ,दीप्ति आशीष वर्मा, मोहन साहू,मनोज मढरिया,थानेशवरी साहू ,संतोषी निषाद , वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंदकार थी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि 3 स्टाफ नर्स ,6 कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ( सी एच ओ ), 17 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ओर 10 शहरी स्वास्थ्य ए एन एम को नर्सिंग क्षेत्र मे विशेष उपलब्धि ओर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र ओर गिफ्ट दिया गया महापौर निर्मल कौसरे ने कहा शासकीय अस्पताल भिलाई व चरोदा की नर्सिंग स्टाफ ओर चिकित्सक को मेबर काउसलिंग चरोदा निगम द्वारा प्रति वर्ष निशुल्क एप्रेन ओर डे्स कोड उपलब्ध कराया जाएगा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 द्वारा कोविड काव मे नर्सों की भूमिका का कैलेण्डर विमोचन किया गया प्रदेश महामंत्री सैयद असलम ने बताया कि महापौर व एम आई सी सदस्यों ने सभी नर्सों के साथ पंगत मे बैठकर भोजन कर उनके सम्मान को बढाया नर्सों की सेवा अमूल्य योगदान हैइस अवसर मेडिकल आफिसर भिलाई 3 डा स्मृति पांडेय व कीर्ति र्तिकी , डा विनय उपाध्याय ने कहा नर्सों के बिना मरीजों की सेवा अधूरी है कार्यक्रम मे डा अर्चना पांडेय डा अर्पिता शर्मा सी पी एम विवेक.मिंज बीईईटीओ बी एल वर्मा ,श्रीमती चंदकाता साहू , स्मिता बागडे, अलिया खातून, समीर रात्रे, देवेन्द्र राजपूत, मनीष.सोनकर ,यशवंत साहू , हिमांशु सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उप रहे