दुर्ग : ठेठवार समाज दुर्ग राज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम चिखली में हुआ जिसे संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथी केबिनेट मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि यादव समाज का गौरव शाली इतिहास रहा है, अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपरा पर चलने वाला यह समाज मुख्यतः पशुपालन का व्यवसाय करते हुवे प्रदेश व देश की तरक्की में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है उन्होंने जेवरा सिरसा व चिखली में नए सामाजिक भवन की घोषणा की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने कहा कि समाज के प्रति माताये बहनों का यह जनसैलाब देख कर लग रहा है यादव समाज धीरे धीरे जागरूक व सँगठित हो रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में एकता होना बेहद जरूरी है इस एकता का उपयोग हम समाज के कमजोर परिवार की मदद में कर सकते है स्वागत भाषण जिला पंचायत सभापति पुष्पा यादव ने दी कार्यक्रम के विशेष अतिथी जनपद सभापति कृष्णामूर्ति यादव, सरपंच भुनेश्वर यादव, कीर्ति यादव व सुनीता यादव थी इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी गई।

नंदझरोखा बने अध्यक्ष
अद्वितीय सत्र में दुर्ग राज ठेठवार समाज के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ इसमें अध्यक्ष नंदझरोखा यादव चुने गए इसी प्रकार उपाध्यक्ष अभिसेक यादव , सचिव अशोक यादव , कोषाध्यक्ष जनक यादव ,सहसचिव पुनीत यादव को चुने गए कार्यक्रम के दौरान शंकर यादव, गजेन्द्र यादव, संतू यादव, पन्नालाल यादव,रिवेंद्र यादव , हेमलाल यादव, रोम शंकर यादव,जवाहर यादव,महेश ठेठवार,गोविंदा यादव राजेन्द्र यादव ,सहदेव यादव कीर्तन यादव,सागर यादव सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव ने किया।