संध्या सेन@देवभोग। देवभोग विकाश खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सीना पाली में रुकवाया गया बाल विवाह देवभोग कलेक्टर नम्रता गांधी निर्देशानुसार बाल विवाह रोकथाम हेतु।जिलास्तरीय विशेष की प्रागठन किया गया था, इस अवसर पर बाल विवाह की संभावना को देखते हुए, जिलास्तर पर प्रशासन है, सहजता से कार्य करते हुए, बालविवाह जागरूकता रोकथाम हेतु जिलास्तरीय टीम का गठन करते हुए ,निरंतर ग्रामीण वा नगरीनिकायो में छापा मार कार्यवाही की गई थी, इस दौरान जिला स्तरीय पर गठित टीम बाल विवाह रोकने में ,सफलता प्राप्त की है ।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग अशोक टांडे के मार्गदर्शन अनिल द्विवेदी,जिला बाल विकास संरक्षण अधिकारी के लिप्त में अभियान चलाकर देव भोग विकास खंड के ग्राम सीना पाली में एक बाल विवाह को रुकवाया गया।