छत्तीसगढ़ की संस्कृति, अस्मिता एवं स्वाभिमान के सच्चे संपोषक है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, छत्तीसगढ़ी “बोरे बासी खाना” आज गर्व का विषय-आशीष वर्मा

पाटन। अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आह्वान पर श्रमिक दिवस को लोग उत्साह पूर्वक मना रहे हैं। आज प्रत्येक छत्तीसगढ़ वासी खुले हृदय से श्रमवीरों के सम्मान में अपने-अपने स्तर पर अलग- अलग माध्यमों से श्रमवीरों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहें हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति खान पान बहुत ही समृद्ध एवं विज्ञान सम्मत है। छत्तीसगढ़ की बोरे बासी हमारी पहचान है । आज श्रमिक दिवस पर प्रत्येक छत्तीसगढ़ वासी बासी उत्साह एवमं गर्व के साथ खा रहे हैं।

आज ग्राम पंचायत दैमार में, व ग्राम पंचायत उफरा में श्रमवीरों के साथ बासी भात खाने से पूर्व गौ माता की पूजा अर्चना एवं चारा खिलाकर छत्तीसगढ़ व क्षेत्रत्वासियो के सुख समृद्धि एवं संपन्नता की कामना किये।

तत्पश्चात बोरे बासी खा कर श्रमवीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ तृप्तता एवं आत्मीय शांति का, व हम स्वयं पर एवं आप सब पर एवं छत्तीसगढ़िया पन पर गर्वित हो रहे हैं कि हमे छत्तीसगढ़ महतारी में जन्म लेने सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ आप सबके साथ बैठकर बोरे बासी खाना सुखदतम अनुभूति है।

इस अवसर पर आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, तरुण बिजौरा विधायक प्रतिनिधि पाटन, देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा ईश्वरी वर्मा, सचिव कन्हैया पांडे, जोन प्रभारी सालिक साहू, मोहित विश्वकर्मा, दौलत पंडरिया, अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सजंय यादव, उपसरपंच किशन मंडावी, पंच कपिल यादव कपिल साहू, वीरेन बंछोर, सूर्यकांत कौशिक, चेतन देशलहरे, अमर लहरें, सहित ग्रामीण जन कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *