पाटन. नगर पंचायत पाटन के सभी 15 वार्डो के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगे रहे। नगर के 15 वार्ड के लिए पार्षद के लिए 38 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतपेटियों पर बन्द हो गया। पाटन नगर में कुल 7810 मतदाता है। इनमे से कुल 6866 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमे 3394 पुरुष व 3472 महिला मतदाता शामिल है। मतदान का प्रतिशत 88 प्रतिशत रहा। इस बार महिला मतदाताओं का मतदान में वर्चश्व रहा। महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग किया।