उतई (न्यूज 24 कैरेट/सतीश पारख) दुर्ग ग्रामीण के ग्राम कोडिया में साहू संघ परिक्षेत्र पुरई के तत्वावधान में भक्तमाता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गृह, जेल एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री छ.ग. शासन ताम्रध्वज साहू थे ।
अध्यक्षता अध्यक्ष तहसील साहू दुर्ग ग्रामीण पुसउ राम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष राजेश साहू,कार्यकारी अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग यतीश साहू , समन्यवक तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण हर्ष साहू, तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण राकेश हिरवानी, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण दया राम साहू,उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण सुशील साहू,पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण प्रीतम साहू थे । संबोधित करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज ने कहा की माता कर्मा के बताए मार्ग में समाज को चलना है । समाज का उद्देश्य है की समाज के संगठन को मजबूत करे । समाज में व्याप्त जीतनी भी बुराईयां है उसे दूर करना है । जिससे समाज में एक जुटता आएगी और जब समाज एक जुट रहेगा तब समाज अधिक मजबूत होगा । इस दौरान समाज सेवी हर्ष साहू, सुमंत साहू, रोहित साहू, सरपंच प्रमिला ,रोशन साहू ,सुमंत कुमार ,आदित्य, पंकज साहू ,यादवेंद्र साहू ,संजय साहू, विनय साहू ,निखिल साहू, पुकेश्वर साहू ,सोनू साहू ,दिलेश्वर साहू, यतीस साहू व समाज वाले उपस्थित रहे ।