उतई (न्यूज 24 कैरेट /सतीश पारख) शासन की सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतवारी मे आज 46 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशियां दिखाई दी.विद्यालय परिवार ने सायकल मिलने पर बच्चों को बधाई देते,अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने और मुकाम हासिल कर स्कूल गांव परिवार का नाम रौशन करने की शुभकाकनाएं दी ।इस अवसर पर मतवारी सरपंच श्रीमती केशरी साहू, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष टेकराम साहू, कामता साहू ,भैया लाल साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, ढेलेश्वरी,गणपत साहू, बंशीलाल कोसरे, पुनऊ राम यादव, संस्था के प्राचार्य श्री बी के गान,एस आर चंद्राकर (व्याख्याता) ,डी पी चंद्राकर (विज्ञान शिक्षक), अशोक कुमार रिगरी (पीटीआई), ग्रामीण जन एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।