पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी. पाल के द्वारा किया गया कबीरधाम जिले का एक दिवसीय भ्रमण

  • नक्सल क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी जवानों के उत्साहवर्धन हेतु किया गया नगद इनाम से पुरस्कृत।
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का रिबन काटकर किया गया लोकार्पण।
  • अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत कॉन्स्टेबल/महिला कांस्टेबल से किये मुलाकात।
  • भोरमदेव महोत्सव के पूर्व भोरमदेव मंदिर परिसर कार्यक्रम स्थल एवं मेला के सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा दिये आवश्यक निर्देश।

भुवन पटेल@कवर्धा। दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. पाल के द्वारा दिनांक-29/03/2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कबीरधाम जिले के नक्सल क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया साथ ही जवानों को बेहतर कार्य करने निर्देशित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।

कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार आवश्यक सुरक्षा संबंधी निर्देश देकर समय-समय पर वनांचल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए सर्चिंग पार्टी वनांचल क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम तक जाकर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता/ शिक्षा के प्रति जागरूक करने लगातार जागरूकता अभियान चलाकर वनांचल नक्सल प्रभावित ग्राम वासियों को शासन प्रशासन की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है, साथ ही समाज के मुख्यधारा से भटक कर नक्सल गतिविधियों को अंजाम देने वाले नक्सलियों को भी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आत्मसमर्पण नीतियों का बैनर पोस्टर वनांचल क्षेत्र एवं गांव-गांव में चस्पा कराया जा रहा है, जिससे बुराई के रास्ते को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर आत्मसमर्पण के माध्यम से कबीरधाम पुलिस के द्वारा समाज से भटके नक्सल संगठन के सदस्यों को दिया जा रहा है,तथा ऐसे संगठनों तक पहुंच कर उन्हें आत्मसमर्पण नीतियों के तहत विश्वास जगा कर आत्मसमर्पण कराने में अपना अमूल योगदान देने वाले कबीरधाम जिले के पुलिस अधिकारी जवानों को उचित इनाम देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। पूर्व सक्रिय बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर डी.व्ही.सी. करण हेमला एवं अनीता ताती द्वारा आत्मसमर्पण किया गया उक्त नक्सलियों के आत्मसमर्पण में कबीरधाम जिले के नक्सल थाना प्रभारी/टीम तथा डी.आर.जी. के अधिकारी जवानों को दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा 10000/ रुपये का नगद इनाम दिया गया है, जिसके लिए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का रिबन काटकर लोकार्पण कर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों से आवश्यक चर्चा किया गया तथा अनुकंपा नियुक्ति में कार्यरत आरक्षक/महिला आरक्षकों की समस्याओं से अवगत हुए।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भोरमदेव में होने वाले भोरमदेव महोत्सव के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए भोरमदेव मंदिर परिसर, कार्यक्रम स्थल, मेला स्थल एवं यातायात व्यवस्था के विषय में आवश्यक निर्देशित देते हुए, आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो जिसके लिए दुकाने सड़क से दूर हो यह सुनिश्चित करें, यातायात बल पर्याप्त मात्रा में हो जो जाम ना लगने दे, वाहन सड़क के किनारे तितर-बितर ना होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर रखा जावे, जिससे वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही मुख्य मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल से लगे हुए क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में लाइट कनेक्शन लगे हो तथा बिजली के वायर जॉइंट फायरप्रूफ हो, आगजनी के संभावना से बचने के लिए मेले में लगे सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों को पानी से भरा टैंक या बाल्टी तथा मिट्टी या रेत से भरे पैकेट फायर रजिस्टेंस उपकरण अनिवार्य तौर पर रखने तथा भोरमदेव के वनांचल क्षेत्रों पर पूर्व में नक्सल गतिविधियां देखी गई है, जिसका विशेष ध्यान रखते हुए समय-समय पर भोरमदेव क्षेत्र के आसपास पेट्रोलिंग पार्टी/ सर्चिंग पार्टी लगातार भ्रमण करते रहे कहकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी, उप. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक संजय धुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी तथा पुलिस टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *