पाटन। आज के इस भागमभाग की दुनिया मे समय के अभाव में मनुष्य की जिज्ञासा को शांत करने में ई रिसोर्सेस की भूमिका महत्वपूर्ण हो गया है। इंटरनेट में उपलब्ध पाठ्य सामग्री का उपयोग घर बैठे बैठे किस प्रकार कर सकते है और अपने ज्ञान को कैसे बढ़ा सकते है इसके सम्बन्ध में पॉवर प्वाइंट के माध्यम से विस्तार से जानकरी शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के ग्रंथपाल व्ही के अहिरवार ने दिए। साथ ही अनुसन्धान के लिए N- LIST, शोधगंगा, ई पाठशाला का उपयोग कैसे करे इसके सम्बन्ध में प्रोजेक्टर में उपयोग करके छात्र छात्राओं को बताए साथ ही छात्र छात्राओं के शंकाओं का भी समाधान किये।वर्कशाप का प्रारम्भ श्री वीके अहिरवार मुख्य अतिथि व वक्ता, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा की अध्यक्षता , ग्रँथपाल डीके टिकरिहा के संयोजन, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ साधना राहटगावकर, आरके वर्मा की उपस्तिथी में माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ छाबड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए अनुसन्धान व अध्यापन में इंटरनेट में उपलब्ध पाठ्य सामग्री की भूमिका को बताते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकानाएं दिए। डॉ आरके वर्मा विभागध्यक्ष गणित ने अहिरवार सर के व्याख्यान का बिंदुवार फीडबैक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्र ने किया । वर्कशाप में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।