भिलाई. जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने आज भिलाई महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव व आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान होने वाली अनेकों समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर अंकित आनंद व महापौर देवेन्द्र यादव मंगल भवन खुर्सीपार में आश्रय स्थल का जायजा लिया जहां बाहर से आकर रुके हुए लोगों के भोजन की उपलब्धता, साफ सफाई, कूलर, टीवी व एफएम जिससे मनोरंजन हो सके आदि की व्यवस्था करने कहा गया। अंडा चौक में मैदान का पूरा उपयोग कर सब्जी मार्केट लगाने, सोशल डिस्टेंस पालन करने और चुना मार्किंग कर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
खुर्सीपार के बाद महापौर व कलेक्टर पावर हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने सब्जी मार्केट व फल मार्केट को पुलिस थाना के पीछे स्थित ग्राउंड में शिफ्ट करने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि सब्जी मार्केट संकरा होने के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा इसे देखते हुए सब्जी मार्केट को खुले मैदान में लगाया जाए ताकि नियमों का पालन हो। इसी प्रकार आकाश गंगा स्थित थोक सब्जी बाज़ार में व्यापारियों से चर्चा कर राधिका नगर पानी टंकी के समीप साफ सफाई व्यवस्था टेंट लगाकर बाजार लगाने निर्देश दिए गए। संजय नगर सुपेला स्थित बाज़ार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मार्किंग कर पार्किंग की व्यवस्था पूर्ण रूप से करने के निर्देश दिए।