कांकेर. प्रधानमंत्री के संदेश के अनुसार पूरे देश मेंं दिया, मोमबत्ती,मोबाईल, टॉर्च जलाकर देश को प्रज्वल्लित किया गया है। कांकेर के उदय नगर के नागरिकों द्वारा भी दीप प्रज्वलित किया गया। और कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ने वालों का हौसला बढ़ाते हुये एकता का प्रतीक दिखाई गई। जिसमे रेखा ठाकुर बरखा ललिता सिंहा प्रकाश रंगारी संजू प्रदीप सिंह व अन्य साथी व मोहल्ले वाशी द्वारा जलाया गया है जिसमे देश मे सहानुभूति प्रदान की गई है। जिसमे कही जगहों पर फटाके फुलझड़ी व पैराशूट के माध्यम द्वारा देश को प्रज्वलित किया है।