जशपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से जशपुर जिले के कई मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। जहां उन्हें रहने और खाने-पीने की समस्या हो रही है। इन समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिला कोरोना राहत कोष से मजदूरों को धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है ताकि जब तक लॉकडाउन है तब तक उनके लिए व्यवस्था करने में परेशानी ना हो।
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि 2 अप्रैल से शुरू हुए जिला राहत कोष में जमा की जाने वाली धनराशि को जरूरतमंद नागरिकों तक पहुँचाने में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। पिछले 2 दिनों में अब तक राहत कोष में 2 लाख ₹ जमा हुए हैं और 35 व्यक्तियों के खाते में पैसे भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद राशि पहुँचाने की प्रक्रिया जारी है।कलेक्टर ने सभी से निवेदन किया है कि संकट की इस घड़ी में अपनों की सहायता करने के लिए आगे आयें और जिला प्रशासन राहत कोष में स्वेच्छानुसार सहयोग राशि जमा कर मदद करें। साथ ही जनता को यह संदेश भी दिया कि मुश्किल समय में घबरायें नहीं, सावधानियां बरत कर ही कोरोना को हराया जा सकता है। घर पर रहें, सुस्वस्थ रहें।