उत्तर बस्तर कांकेर. राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन का वितरण आज से शुरू हो गया है। शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर अथवा स्कूलों में विद्यार्थियों के पालकों को 40 दिन का सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिले के 1596 प्राथमिक शालाओं के 52 हजार 361 बच्चों को प्रति छात्र 4 किलो ग्राम चांवल एवं 800 ग्राम दाल तथा 615 माध्यमिक शाला के 32 हजार 951 बच्चों को 6 किलो ग्राम चांवल और 01 किलो 200 ग्राम दाल का वितरण किया जा रहा है।