होली के रंगों संग खेली प्रेम की होली,,,,मन भेद मिटाकर दिया भाईचारे का संदेश

रिसाली/उतई(न्यूज24 कैरेट/सतीश पारख)…दुर्ग ग्रामीण के रिसाली निगम सहित ग्रामीण क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति प्रेम अपनत्व और भाईचारे का संदेश देते हुवे खेली गई।ढोल नगाड़ों की तान के बीच फाग गीतों के रंग में रंगे नाचते गाते धूम मचाते लोगों ने परस्पर प्रेम के इस त्योहार को मनाया। रंग उत्सव की पूर्व रात्रि होलिका दहन के साथ ही एक दूसरे को अबीर तिलक लगाते लोगों ने एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी।सुबह से ही मोहल्लों की गलियों ने छोटे छोटे बच्चों ने आते जाते लोगों पर पिचकारी में भर भर रंग फेंका और अपनत्व का संदेश दिया।युवाओं की टोली ने गांव भर घूम घूम अपने इष्ट मित्रों को रंगो से सराबोर कर होली का आनंद उठाया।वहीं बुजुर्गों ने युवाओं को बच्चो को आशीर्वाद दिया।महिलाओं की टोलियां अलग ही नजर आई जहां अत्यंत ही प्रेम के साथ सभी ने एक दूजे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया।उतई क्षेत्र हमेशा ही शांत प्रिय रहा है ।कुछ नशेड़ियों की मस्ती के अलावा सभी जगह शांति पूर्ण ढंग से सभी ने मिलजुलकर होली का त्योहार मनाया।पुलिस प्रशासन भी लगातार पेट्रोलिंग में लगा रहा ताकि कहीं कोई अप्रिय स्थिति ना बने।छूट पुट झगड़ों को पोलिस की उपस्थिति के चलते शांत किया गया। सभी ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की तारीफ की जिन्होंने त्योहार पर भी घर परिवार संग होली मनाने की बजाय अपनी ड्यूटी कर जनता को शांति और सौहार्द पूर्ण होली मनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *