नगर के विभिन्न स्थलों पर मंत्रोपचार उपरांत होलिका दहन संपन्न

उतई(न्यूज24 कैरेट/सतीश पारख) नगर के विभिन्न स्थलों पर मंत्रोपचार उपरांत होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुवा। मुख्य बाजार स्थल के गायत्री मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार उतई के मुख्य ट्रस्ट लोकनाथ साहू ने सम्पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत हवन संपन्न करवाया अंत में हवन की अग्नि से होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।होलिका दहन में नगर के सैकड़ों बुजुर्ग माताएं बहनें बच्चे युवाओं ने सम्मिलित होकर होलिका दहन उपरांत फेरी ली तथा मंत्रोपचार के साथ आहुति दी।मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़ों की ताल के साथ रात्रि में फाग गीत गाए गए।सभी ने एक दूसरे को अबीर तिलक लगाकर अपने मन का मैल मिटाने का संकल्प लिया तथा होलिका दहन सहित रंग पर्व की बधाई दी। नगर के हथखोज पारा ,बजरंग नगर, कालेज कालोनी ,मिल पारा ,गांधी चौक ,में भी पूरे ढोल नगाड़ों के साथ फाग गीत की धुन का आनंद लेते हुवे लोगों ने होलिका दहन में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *