ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवशीय मानस गान प्रतियोगिता केसरा में हो रहा आयोजन, ग्राम के मानस मण्डली जयशीतला मानस मण्डली,गुरु चरण महिला मानस मण्डली,मित्र मानस मण्डली ने प्रतियोगिता में लिया भाग, ग्राम के सरपंच भागवत सिन्हा, उपसरपंच नरेन्द्र साहू, नारद सेन ,खेमलाल सिन्हा सहित गांव की महिला एवं पुरुष एवम बच्चों ने कथा सुनी