दुर्ग. दुर्ग सांसद विजय बघेल के आव्हान पर सांसद हेल्पलाइन 06261124974 के माध्यम से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के दुर्ग- भिलाई ,बेमेतरा, साजा, दुर्ग ग्रामिण के विभिन्न क्षेत्रों मे जरूरतमंद लोगों को भोजन और दवाई राशन की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है तथा दुर दराज से आऐ यात्रियों को उनके रहने की व्यवस्था तथा पुलिस जवान जो पुरे क्षेत्र मे अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहे है उनको चाय नास्ते व भोजन पैकेट प्रदान किया जा रहा है। जिसे सांसद हेल्पलाइन के सेवा सदस्यों के द्वारा वितरण किया जा रहा है। साथ ही सांसद विजय बघेल ने उन तमाम श्रमिको से अनुरोध किया है वे जहाँ है वही रहे एवं संयम व धर्य बनाये रखें साथ ही उन्हें आश्वस्त किया है कि किन्ही भी परिस्तिथियों में वे उनके साथ है और सम्बंधित प्रदेश सरकार एवम स्थानीय सांसदों से संपर्क कर उनके लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का यथा संम्भव प्रयास कर रहे है।
इसके अलावा सांसद श्री बघेल ने सांसद निधि से 5 लाख दुर्ग जिला अस्पताल, 3 लाख बेमेतरा जिला अस्पताल में मेडिकल सुविधा एवं 5 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए स्वीकृति प्रदान की।