पाटन. भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय एवं NGO प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कावड़िया द्वारा मंगलवार को मोबाइल से जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को सूचना मिली कि उड़ीसा से जीवन यापन करने आये 20 मजदूर स्मार्ट सिटी पाहन्दा में फसे हुये जिनको राशन सामग्री व मूलभूत सुविधाये नही मिल पा रही है। सूचना मिलते ही मोनू साहू ने सभी मजदूरों के लिये चावल,दाल, सब्जियां, व बच्चो के लिए बिस्किट के व्यवस्था अपने स्वयं के खर्च से किये। श्रमिको ने बतलाया कि उन्हें काम का पैसा भी नही मिल पाया है। जिस पर मोनू साहू ने तुरंत ठेकेदार को मोबाइल से सम्पर्क किया एवं उनकी मजदूरी देने के लिये कहा गया। ठेकेदार द्वारा आज 10 हजार श्रमिको के लिये भिजवाया गया। और जल्दी से सभी को पारिश्रमिक देने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने सभी लोगो से निवेदन किया कि सभी अपनी क्षमता के अनुसार गरीबो की मदद कर मुश्किल वक्त में सहायता करें। ताकि कोई भी भूखा ना सोये। इस दौरान पवन खंडेलवाल, रवि सिंगौर, विकास सिंगौर मौजूद रहे।