कांकेर. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल के निर्देष पर राजू गोसाई शीतला पारा द्वारा क्वाडिनेटर कोरोना महामारी के लिए उक्त नाम तय किये गये हैं। राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस के निर्देषानुसार जिले के श्रमिक मजदूर, गरीब, असहाय लोगो को जारूरत के सामग्री निःषुल्क प्रदाय किया जाएगा, जैसे- राषन, कपड़ा, दवाई, गोली और विभिन्न खाद्यान सामग्री प्रदाय किया जाएगा। सम्पूर्ण व्यवस्था राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव गणेष तिवारी के मार्गदर्षन में राजू गोसाई क्वाडिनेटर के अंर्तगत जो सदस्य हैं, उनका नाम व मोबाईल नंबर इस प्रकार है- वसीम खान मो.नं. 79746-42031, जाहीर उल्ला 82695-58308, बोधराम 96692-21561, विन्नू तिवारी 79998-98732, यूसूफ शेख 75873-59007 है। इसी प्रकार सरोना एवं नरहरपुर के लिए पृथक से नंबर जारी किया गया है, जिसका नाम मुकेष राय 94255-92756, पखांजूर के लिए इन्द्रजीत परमहनी मो. 94792-18648 है, दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर के लिए राजेष पिल्लई का मो. नं. 94255-98549 से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है।