विक्रम शाह कुम्हारी
कुम्हारी। फाग महोत्सव बोरसी में लोकधारा समिति द्वारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से दो दिवसीय फाग महोत्सव सम्पन्न हुआ । प्रथम दिवस 5 दल एवं द्वितीय दिवस भी 5 दल ने अपनी प्रस्तुति दी । फाग गीत व लोक संस्कृति पर दोनों दिन वक्ताओं ने अपने विचार रखे । क्षेत्र के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ . परदेशी राम वर्मा ने अपना विचार रखते हुए कहा कि गाँवों में अपनी लोककला और लोक संस्कृति को बचाए रखना जरूरी है । साथ ही संस्कृति का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होना बहुत जरूरी है । आज के दौर में पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है । हमारे जमाने में बसंत पंचमी से लेकर तेरस तक हर शाम गाँव की गुड़ी में नगाड़ा बजता था और डंडा नृत्य होता था । अब यह प्रथा लुप्त होती जा रही है । संस्कृति विभाग ऐसे लुप्त होते विधा पर ग्रामीण लोककला संस्था समिति के सहयोग से संस्कृति को बचाने का सहयोग सराहनीय है । इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन को बधाई देता हूँ ।
वक्ता के क्रम में डॉ . संजय देवांगन चरोदा , गिरधारी विश्वकर्मा रवेली- पाटन , मनहरण साहू , किशन सोनी भिलाई -3 ने भी अपने अमूल्य विचार रखे । कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता , निर्देशक व चिकित्सक डॉ . अजय सहाय का नागरिक अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर डॉ . अजय सहाय ने होली कैसे खेले विषय पर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए नशामुक्त होली खेली जानी चाहिए । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती रात्रे , अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती खेमिन साहू जनपद सदस्य , विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजूलता गजपाल ग्राम सरपंच , हेमा साहू जनपद सदस्य सभापति महिला बाल विकास ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्कृति विभाग छ.ग. शासन एवं आयोजक राजेन्द्र साहू लोकधारा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा वर्मा , जगदीश मारकण्डे मंत्री प्रतिनिधि खनिज विभाग दुर्ग , मनहरण साहू , समाजसेवी भूपेन्द्र बंजारे , कुमन साहू पूर्व सरपंच बोरसी , बिसम्भर धींवर , गणेश साहू , पवन साहू , सांवत यादव , कलाराम साहू ( परी ) , पत्रकार विक्रमशाह ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । आसपास के ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आनंद लिया तथा नशामुक्त होली मनाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के आयोजक लोकधारा संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने अतिथियों , प्रतिभागी दलों व ग्रामीणों के प्रति आभार प्रदर्शन किया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी महेश वर्मा ने किया ।