उत्तर बस्तर कांकेर. नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण जिले में धारा-144 (1) प्रभावी होने एवं लॉकडाउन होने के कारण बेघर-बार व्यक्तियों तथा प्रवासी श्रमिकों को भोजन, कपड़े एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय कांकेर के ईमलीपारा तथा विकासखण्ड नरहरपुर में अस्थाई राहत शिविर का संचालन आगामी आदेश तक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के.एल. चौहान द्वारा ईमलीपारा राहत शिविर के लिए नायब तहसीलदार गैंदलाल साहू को तथा नरहरपुर राहत शिविर के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती आशा मौर्य को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।