पाटन. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के साथ साथ गांव में भी सतर्क है। जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 6 के जनपद सदस्य अंशु रजक के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के सभी गावों में सावर्जनिक स्थान तथा घरो में कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक उनके द्वारा ग्राम झीठ,कापसी, उफरा, कोपेडीह में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है। साथ ही लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये निशुल्क मास्क भी दिया जा रहा है। एवं सभी लोगो से शासन द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने घरों में रहने का अपील किया। अंशु रजक ने कहा कि सफाई अभियान में सहयोग करें एवं अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा व गंदगी एकत्र न होने दें इससे और बीमारी फैलती है। सभी जगहों पर सेनेटाइजर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं सतर्क रहे जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कोरोना वायरस को दूर करने किये खुद को जागरूक करे और दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करें। ग्राम पंचायत उफरा में टीम बनाकर गांव के मोहल्ले में घूम घूम कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर का छिड़काव किया। उफरा में सरपंच ढाल सिंह ठाकुर , सचिव रोजगार सहायक ,कोटवार ,मितानिन एवमं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ टीम बनाकर घर घर मास्क वितरण किया एवमं लोगो से कोरोना से बचाव हेतु लॉक डाउन का पालन करते हुवे अपने घरों में ही रहने की अपील की।उन्होंने लोगों को समझाया कि सरकार ने आवश्यक समानों की आपूर्ति बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की है।गरीबो एवं जरूरत मंद व्यक्तियो के लिए चांवल व दाल भी रखा गया है।में कोरोना वायरस संक्रमण इंफेक्शन महामारी से बचाव का बचाव सिर्फ एक दूसरे से दूरी बनाए रखना,बार बार साबुन से हाथ धोना,एवं हाथों में सेनिटाइजर का प्रयोग करना है।