विक्रम शाह@कुम्हारी। नगर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया जगह जगह लोगों ने शिव मंदिर में जाकर पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना की। कुम्हारी के पुराने तालाब स्थित करीब आठवीं शताब्दी के शिव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। मान्यता है कि है कि इस मंदिर में स्थित शिवलिंग स्वयं भूमि से प्रकट हुए हैं और समय के साथ साथ इस शिवलिंग का आकार भी बढ़ रहा है जो कि जमीन से पांच फुट नीचे स्थित है। वार्ड क्रमांक 15 के शिव मंदिर में भी पूजा के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रही यहां वार्ड पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद एवं तुलेंद्र (राजू) निषाद ने भी पूजा में हिस्सा लिया। स्थानीय शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विक्की निषाद के नेतृत्व में त्रिशूल यात्रा निकाली। यह यात्रा नगरपालिका से प्रारंभ होकर महामाया मंदिर पर समाप्त हुई। खारुन ग्रीन्स कॉलोनी में रुद्राभिषेक संम्पन्न हुआ साथ ही पाँच दिवसीय रामकथा का समापन हुआ। इसके अलावा भी नगर के विभिन्न हिस्सों में स्थित शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।