पाटन.पाटन विकासखंड के ग्राम घोरारी में आज पुलिस ने एक बार फिर दबिश दी । मुखबिर की सूचना पर दबिश दी । यहां पर कुर्मीगुंडरा घोरारी के मध्य स्थित नाला के पानी के अंदर करीब 22 बोरी महुआ को सड़ाने के लिए पानी में छुपा कर रखा गया था । रानितराई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इन सभी महुआ की बोरी को नाली से निकाल कर जब कर लिया है । गौरतलब हो कि ग्राम घोरारी में वर्षों से महुआ का कच्ची शराब बनाकर बेचने की सिलसिला जारी था।।पिछले दो-तीन दिन से लगातार रानितराई पुलिस की कार्रवाई से महुआ शराब बनाकर अवैध रूप से बेचने वालों में हड़कंप मची हुई है । आज फिर करीब 22 बोरी महुआ पुलिस ने जप्त किया है। साथ ही अवैध शराब निर्माण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली मटके लकड़ी चूल्हा को भी नष्ट किया गया है।