पाटन।आदर्श क्लब व हनुमान शिव समिति बाजार चौक सेलुद के तत्वाधान में एक दिवसिय लोक कला महोत्सव 27 फरवरी 2022 को बाजार चौक सेलुद में रखा गया है । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ की विभिन्न विधा की प्रसिद्ध मंडलियाँ अपनी प्रस्तुति देगी ।जो निम्नलिखित है ।
रामायण श्री राम मानस मंडली सेलुद,पंथी पार्टी जय सतनाम धारा पंथी नृत्य दल ग्राम परसाही, निखिल देश लहरे एवं साथी पंडवानी, श्री कृष्ण द्वैपायन पंडवानी मंडली आमापारा बालोद,रामायण श्री राम मानस परिवार बेलर चंडी अभनपुर,सुवा नृत्य कही देबे संदेश सुवा समिति ग्राम ससहा पोस्ट पलारी जिला बलौदा बाजार,जस झांकी श्री आदर्श जस जगराता झांकी मंडली ग्राम मतवारी जिला दुर्ग विषय हिरण कश्यप वध,राऊत नाचा जय राधा कृष्ण राऊत नृत्य पार्टी ग्राम खजरी जिला राजनांदगांव साथ ही रात्रि 12 बजे से रिखी क्षत्रिय कृत लोक रागिनी कार्यक्रम का भी मंचन किया जायेगा। ग्राम सेलुद के लोक कलाकारों का भी सम्मान इस मंच से किया जाएगा। द्वितीय सत्र के अतिथि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल (मुख्यमंत्री सुपुत्र) कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग विशिष्ट अतिथि आशीष वर्मा ओ एस डी मुख्यमंत्री विशेष अतिथि राकेश ठाकुर पुर्व जिला पंचायत सदस्य विशेष अतिथि श्रीमती जयश्री वर्मा पुर्व जिला पंचायत सदस्य विशेष अतिथि खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य पाटन विशेष अतिथि महेश्वर बंछोर वरिष्ठ नागरिक ग्राम सेलुद विशेष अतिथि सत्यभामा बंछोर अध्यक्ष गौठान समिति सेलुद प्रथम सत्र के अतिथि मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता श्रीमती खेमिन साहु सरपंच ग्राम पंचायत सेलुद विशेष अतिथि रुपराम साहु अध्यक्ष आदर्श क्लब बाजार चौक सेलुद होगें ।