रायपुर.छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19) का तीसरा पॉजीटिव मरीज रायपुर में मिला है। राजनांदगांव के बाद स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने बुधवार को रायपुर में कोरोना के एक और पॉजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल तीन पॉजीटिव केस सामने आ गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य अमला सर्तक हो गया है। बुधवार को राजनांदगांव कलेक्टर ने युवक के कोरोना पॉजीटिव मिलने पर भरकापार एरिया को सील कर दिया। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि राजनांदगांव जिले का रहने वाला युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था। बुधवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बतां दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का ये तीसरा पॉजीटिव मरीज है। इसके पहले रायपुर में दो लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिनका उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है।