कांकेर.पुलिस अधीक्षक कांकेर भोजराम पटेल के यातायात टीम द्वारा समस्त छोटे बड़े वाहन चालक एवं मालिकों को यातायात का नियम पालन करने एवं साथ ही कोरोना वाइरस से बचने के उपाय बताया जा रहा है. इस दौरान यातायात प्रभारी कांकेर रोशन कौशिक को प्रयास समाज सेवी संस्था कांकेर द्वारा सूचित किया गया की एक 3 वर्ष के बालक मयंक को सिंकलिंग होने से खून की कमी हो गई है। जिन्हें तत्काल बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है। यातायात प्रभारी कांकेर द्वारा जिला अस्पताल कांकेर के ब्लड बैंक पंहुच उक्त 3 वर्ष के बालक मयंक को अपना खून देकर जान बचाई ओर बच्चे को एक राहत की सांस दी गई । ज्ञात हो की कोरोना वाइरस के चलते लोग रक्त दान नहीं कर पा रहे है। जिससे बल्ड बैंक मे खून की कमी हो गई है। यातायात प्रभारी कांकेर रोशन कौशिक द्वारा छोटे से बच्चे मयंक शोरी रक्तदान कर एक मानवता परिचय दिया गया। ज्ञात हो की जिला कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अफसरो के मार्गदर्शन मे यातायात टीम द्वारा शहर एवं अन्य एरिया मे यातायात व्यवस्था सुधार हेतु निरंतर मेहनत किया जा रहा है। यह पहली बार है की देश प्रदेश एवं मानव सेवा के नाते यातायात प्रभारी कांकेर द्वारा तत्काल एक छोटे से बालक को अपना रक्त दिए है। जिससे बालक मयंक शोरी के माता पिता काफ़ी ख़ुश है…पुलिस विभाग कांकेर को इस बेहतरीन कार्य से प्रयास समाज सेवी संस्था कांकेर एवं शहर वाशी जन समूह द्वारा कोटि कोटि बधाई दी गई है।