जनसेवा के लिए हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़े रहने वाले अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक एवं सभापति जिला पंचायत बेमेतरा राहुल योगराज टिकरिहा ने अपने 1 माह का वेतन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी एक छोटी सी सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है साथ ही अपने 1 माह का और वेतन प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है।

सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। हम सभी प्रदेशवासियों को सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। हम सभी को चाहिए कि इस विपत्ति की घड़ी में सभी सरकार के साथ खड़े हो और यथाशक्ति सहयोग करें।
बता दें पंचायत स्तर पर कोरोना वायरस के लिए सरकार को अपने एक माह का वेतन देने वाले राहुल योगराज टिकरिहा पहला जिला पंचायत सदस्य है। राहुल योगराज टिकरिहा युवा जिला पंचायत सदस्य है, जो हमेशा जनसेवा में समर्पित होकर कार्य करते है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष में सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा और विधायक विनोद चंद्राकर ने भी अपने एक माह का वेतन दे रहे है।