नोवल कोरोना वायरस की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक, होम आइसोलेशन चिन्हित लोगों को घर में रहने की सलाह, पालन नहीं करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की चेतावनी

उत्तर बस्तर कांकेर. कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आज सिविल सर्जन के कार्यालय में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्थिति की समीक्षा की गई तथा सतत निगरानी बरतने एवं चौकस रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समीक्षा के दौरान बताया गया है कि कांकेर जिले में वर्तमान में 74 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, जिन्हें अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है, साथ ही उन्हें चेतावनी भी दिया गया है, कि यदि वे निर्धारित प्रोटोकाल का पालन नहीं करते हैं, तो उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-1860 की धारा-188, 269, 270, 271 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने बाताया कि 87 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया था, जिसमें से 13 लोगों निर्धारित अवधि पूरा कर चुके है तथा पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। होम आइसोलेशन के लिए 87 लोगों में से 42 लोगों का चिन्हांकन एक ही दिन 22 मार्च रविवार को किया गया, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कांकेर जिले में 74 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर श्री चौहान ने ऐसे सभी लोगों से कहा है कि निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार वे अपने घर में ही रहें, अन्यथा नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल उईके, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. सी. ठाकुर, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस मिश्रा सहित जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टरगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *