धमधा —शीतला मंदिर में 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर्षोल्लास संपन्न हो गया मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही प्रथम दिवस सभी मूर्तियों का जलाधिवास दूसरे दिन अन्नाधिवास व तीसरे दिन प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुआ इस दौरान नगर सहित आसपास के भजन मंडलियों ने अपनी सेवा भजन प्रस्तुत करती रही नगर में त्यौहार का माहौल था मंदिर परिसर में लक्ष्मी नारायण शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा कुष्मांडा स्कंदमाता कात्यायनी कालरात्रि महागौरी सिद्धिदात्री गंगा मैया सीता राम के साथ माता शीतला की प्राण प्रतिष्ठा की गई व्यवस्थापक अशोक कसार ने श्रद्धालुओं के प्रति समारोह 5 को सफल बनाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है