news24carate की पड़ताल :गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के आदिवासी बालक छात्रावास में अधीक्षक सहित कर्मचारी मिले गायब,चौकीदार के भरोसे चल रहा छात्रावास,बच्चे है सर्दी खांसी से परेशान , जिम्मेदार कोरोना को दे रहा है दावत

परमेश्वर कुमार साहू,गरियाबंद

गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम तौरेन्गा के 50 सीटर आदिवासी छात्रावास में देर रात अधीक्षक सहित मौके पर कर्मचारी नदारत मिले।कड़ाके के ठंड में सर्दी खासी बेहाल बच्चो का सुध लेने वाले कोई नही है।एक चौकीदार के भरोसे आदिवासी छात्रावास संचालित हो रही है।आदिवासी छात्रावास के जिम्मेदार अधीक्षक नातून ध्रुव मौके पर नदारत मिले ।छात्रावास के बच्चो व मार्फत कर्मचारी से जानकारी लेने पर सभी ने एक स्वर से अधीक्षक की एक लंबे समय से रात में नही रुकने की जानकारी दिए।जबकि नियमों के तहत अधीक्षक को 24 घण्टे हॉस्टल में रहना है।आदिवासी छात्रावास में मौके पर नदारत होने को लेकर दूरभाष से जानकारी लेने पर उन्होंने अस्वस्थता के चलते छात्रावास में नही रहने की बात की।वही इस प्रतिनिधि द्वारा जानकारी लेने पर कुछ देर बाद अपने घर से वापस आकर स्वयं मौके पर उपस्थित होकर मीडिया के सवालों के जवाब देने के बजाय मीडिया से दुर्व्यवहार करने लगे व अभद्रता पूर्वक कैमरे से बचते हुवे माइक आईडी अपने हांथो से झटक लिये। वही जिले के सम्बंधित जिम्मेदार जिला अधिकारी बी.के.सुखदेव सहायक आयुक्त जिला गरियाबंद को लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन उठाना उचित नही समझा। आपको बता दे की हॉस्टल अधीक्षक हमेशा अपने ड्यूटी से नदारद रहते है जो पड़ताल में पहले भी सामने आ चुका है जिसको लेकर आज एक बार फिर देर रात हमारे संवाददाता द्वारा पड़ताल किया गया। जंहा जिम्मेदार हॉस्टल अधीक्षक अपने कर्तव्यों से नदारद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *