धमधा —गुरुवार को शाम 4:00 बजे बेमेतरा की ओर से आ रही कार टियागो क्रमांक सीजी 07 सीसी 0653 धमधा से 1 किलोमीटर दूर बेमेतरा रोड स्थित श्रवण ताम्रकार की बाड़ी के पास पेड़ से जबरदस्त टकरा गई कार के परखच्चे उड़ गए समाचार पाते ही धमधा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहां प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई भेज दिया गया है घायल तरुण साहू पिता ज्ञानेश्वर 54 साल भिलाई सेक्टर 10 निवासी को हाथ और सिर में चोट लगी है वही उसके साथ रहे राजेश चंद्राकर रिसाली भिलाई निवासी सकुशल हैं धमधा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है