पाटन. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांछि योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना को कुर्मीगुंडरा पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती पार्वती आडिल साकार करने में जी जान से लगी है। नाला पुनरोद्धार के तहत कुर्मी गुंडरा में नाला सफाई का कार्य चल रहा है। साथ ही नाला में बंछोर के खेत के पास जामबाड़ी के पास लोमस देवांगन खेत के पास भगवती आडिल कृपाल श्रीवास व पुनेस्वर वर्मा के खेत के पास नाला में चेक डेम निर्माण प्रस्तावित है । जिसमे से तीन चेक डेम की स्वीकृति मिल चुकी है। बाकी चेक डेम निर्माण की स्वीकृति भी जल्द मिल जाएगी । सरपंच पार्वती आडिल ने बताया कि नालो में जगह-जगह चेक डेम बनाने से सिंचाई का रकबा बढेगा। साथ ही आने वाले समय मे जमीन का वाटर लेवल में बढ़ोतरी होगी। जिससे बोर सफल होगा और भविष्य में कुर्मीगुंडरा का किसान मजदूर समृद्ध होगा । श्रीमती आडिल ने अपनी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि गाव के लोगो को समृद्ध बनाने के लिए सिचाई का रकबा बढ़ाने के लिए नालो के साथ साथ तालाबो की साफ सफाई और पुनरोद्धार जरूरी है। लष्मीसागर तालाब में टोह वाल पुलिया निर्माण और पिचिंग और तालाबो तक नहर से पानी ले जाने के लिए पक्की नाली निर्माण के अलावा कर्मा मन्दिर के पास सौर ऊर्जा से संचालित पानी टँकी के लिए मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा के पास मांग रखा गया है जिसको इसी सत्र में पूरा करने आस्वस्त किया।