✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गत 12 जनवरी को मैनपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला डुमाघाट में पदस्थ रहे सहायक शिक्षक स्व.श्री यशवंत कोमर्रा
के आकस्मिक दुखद निधन हो गया था!ज्ञात हो कि निधन उपरांत शासन द्वारा तत्काल दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग के रूप में एग्रोसिया राशि को मैनपुर के बीईओ श्री आर.आर. सिंह ने नगद पचास हजार रुपये घर पहुंचाकर उनके निवास ग्राम डेण्डूपदर में प्रदान किया!तथा गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया!इस मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई मैनपुर के संचालक मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्म शांति के लिए प्रार्थना किया!जिसमें प्रमुखरूप से ब्लॉक संचालक उमेश कुमार श्रीवास,जनसिंह सोरी,यारेन्द्र सिंह कोमर्रा,आदि मौजूद रहे!