✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुहिमाल पंचायत के आश्रित पारा बीजापदर के जंगल में एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर बैठा, मृतक का नाम दिनेश कुमार नागेश, पिता घेनु राम नागेश बताया जा रहा है मौके पर
पहुंचे अमलीपदर पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा दर्ज करवाया , तत्पश्चात शव को पोस्टमार्डम के लिए देवभोग चीरघर भेजा गया। कह पाना मुश्किल यह है कि युवक ने फांसी क्यू लगाई , यह तो पोस्टमार्डन की रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा फिलहाल अमलीपदर पुलिस जांच में जुट चुकी है