*लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद*
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए जहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है वहां छोड़कर श्रम विभाग द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों-संस्थानों के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिकों-कर्मचारियों के मतदान के दिन 20 जनवरी 2022 को अवकाश घोषत किया गया है।