कोविड कंट्रोल के लिए निगम और बीएसपी की बनेगी कंबो टीम, महापौर नीरज पाल ने बैठक में दिए निर्देश… सभापति गिरवर बंटी साहू सहित बीएसपी के वरिष्ठ अफसर रहे बैठक में मौजूद

  • कोरोना से लड़ने निगम एवं बीएसपी एकजुट
  • संयुक्त प्रयासों से कोरोना वायरस को हराने में मिलेगी मदद- महापौर

भिलाईनगर। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को ध्यान में रखते हुए महापौर नीरज पाल ने भिलाई निगम और बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ कोविड कंट्रोल के लिए महात्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में निगम और बीएसपी की कंबो टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, सभापति गिरवर बंटी साहू, पार्षद एकांश बंछोर, विधि सलाहकार प्रदीप दास तथा बीएसपी प्रबंधन से वरिष्ठ अधिकारी के.सी. त्रिपाठी, डाॅ. के. किशोर, सुनील चौरसिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण की भिलाई शहर में रोकथाम के लिए मास्क चेकिंग, सोशल डिस्टेंस, बाजार में भीड़ नियंत्रण, सेम्पलिंग एवं टेस्टिंग जैसे कार्यो को टीम बनाकर कार्य करने और शासन के नियमों का पालन कराने के निर्देश महापौर ने दिए। बैठक में सफाई, सैनिटाईजेशन, माईक्रो कंटेटमेंट जोन, स्टीकर चस्पा तथा दवाई वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एकजुट होकर कार्य करने रणनीति बनी। निगम क्षेत्र में लगातार मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ही कोरोना से बचाव हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता प्रसारित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, निगम उपायुक्त सुनील अग्रहरि, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, एपीएम तुषार वर्मा, पीएमयू हरीश ठाकुर, शुभम पाटनी मौजूद रहे। निगम एवं बीएसपी क्षेत्र में कोरोना जांच, संक्रमित मरीजो के लिए अस्पताल सुविधा, कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति और सेक्टर 09 अस्पताल की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर जानकारी लेते हुए निगम की तरह बीएसपी प्रबंधन द्वारा भी कंट्रोल रूम स्थापित करने पर सहमति बनी। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए कोरोना जांच, होम आईसोलेशन, संक्रमित एवं बाहर से आने वाले लोगो की ट्रेसिंग की जानकारी तुषार वर्मा ने दी। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने संपूर्ण निगम क्षेत्र में घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बाजारो व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को नियंत्रित करने, शासन प्रशासन के नियमों का पालन कराने तथा नाईट कर्फयू का सख्ती से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *