पाटन। विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सेलूद(बावाकुटी) में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमे पाटन ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों के 15 से 40 वर्ष एवं उससे अधिक के युवक-युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक अध्यक्ष जवाहर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा, सरपंच श्रीमती खेमीन साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संजय यदु ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा ने कहा इस तरह के आयोजन से युवक-युवतियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही कला-संस्कृति को सहेजने के लिये प्रयास की जा रही है।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू थे। उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ बच्चे कला जगत में भी नया आयाम को गढ़े इस मंशा को लेकर शासन द्वारा इस तरह का आयोजन करवाया जाता है जो सराहनीय है। छत्तीसगढ़ में कला के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बस उस प्रतिभा को मंच देकर निखारने की जरूरत है। युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य,लोकगीत,छत्तीसगढ़ी क्विज़,शास्त्रीय संगीत,तात्कालिक भाषण,वाद-विवाद,चित्रकला सहित विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।विकासखण्ड स्तरीय में चयनित सभी प्रतिभागी जिला स्तर में अपना प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक नंदिनी यदु,रामेश्वरी यादव थी। मंच संचालन नरोत्तम साहू एवं खिलेश्वर यादव ने किया। आभार प्रदर्शन जयंत वर्मा ने किया।मौके पर प्रमुख रूप से किशन हिरवानी, सकीला देवदास,पोखन साहू, जयंत वर्मा,नूतन वर्मा, संतोष यादव,सनत साहू, बालाराम साहू, उषा श्रीरंगे सहित अन्य उपस्थित थे। पारंपरिक वेशभूषा में प्रथम गीतांजलि द्वितीय खुशबू,चित्रकला में प्रथम तेजस साहू अरसनारा,कत्थक गीतिका साहू बठेना, रिया ठाकुर सेलूद , तात्कालिक भाषण में नरोत्तम साहू, जूही साहू एवं पुष्पा साहू, बांसुरी में मनीष वर्मा, हारमोनियम एवं लोकगीत में भूपेश देवांगन का चयन हुआ।