पाटन। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला,पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पतोरा जहां पर 36 कैमरों से होती है पूरे गाँव की निगरानी। गाँव के गली मोहल्ले, पंचायत भवन सभी जगह कैमरे लगे हुये है। जिससे गाँव मे शांति बनी रहती है। बाहरी व्यक्ति के आने जाने से भी पूरी वीडियो से जानकारी मिल जाती है। यह कदम ग्राम पंचायत के लिए सराहनीय प्रयास है। पूर्व में भी ग्राम पंचायत को छत्तीसगढ़ के प्रथम फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, त्रिस्तरीय फ़िल्टर प्लांट, सेग्रिगेसन यार्ड, सामुदायिक शौचालय के लिए ग्राम पंचायत को जाना जाता है। यह पहल ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अंजिता गोपेश साहू,उपसरपंच घनश्याम सिंह साहू सहित सभी पँचायत प्रतिनिधियों को इस तरह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। पूर्व में ग्राम पंचायत पतोरा के भ्रमण के लिये पांच राज्यो से टीम आ चुकी है और छत्तीसगढ़ से अलग अलग ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी गांव के निर्माण और विकास कार्यो को देखने आ रहे है।