उपसरपंच एवं पंचों ने पंचायत भवन में लगाया ताला

पाटन। विकासखण्ड पाटन के चर्चित ग्राम पंचायत अचानकपुर में आज उपसरपंच एवं पंचों ने ग्राम पंचायत के मुख्य दरवाजा पर ताला लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कार्यालीन समय पर सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत में थे। उसी समय उपसरपंच नेहा शर्मा एवं कुछ पंच ग्रामीणों के साथ पंचायत से बाहर निकलो कहकर पंचायत के बाहर हल्ला कर रहे थे। जैसे ही सरपंच और सचिव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में जाने के लिये बाहर निकले तो कार्यक्रम में जाने के लिए गाड़ी क्यों लगाया गया है करके विवाद करने लगे। विवाद के बाद उपसरपंच नेहा शर्मा द्वारा पंचायत भवन में ताला जड़ दिया गया। मौके पर पंच अनिल शर्मा, ऋषि साहू, चंपा निर्मलकर, चंपा साहू, खिलेन्द्री निर्मलकर,सुनील शर्मा,हरीश साहू उपस्थित थे।
सरपंच हेमंत ठाकुर एवं सचिव कल्याणी बंजारे द्वारा घटना की जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत पाटन,एसडीएम पाटन एवं थाना प्रभारी उतई को दिया गया है।

वर्षण

सचिव के द्वारा पंचायत भवन ताला लगाए जाने की जानकारी दी गई। ताला लगाने वालों के ऊपर एफआईआर करवाई जाएगी।
मनीष कुमार साहू
सीईओ जनपद पंचायत पाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *