मैनपुर के सहायक शिक्षकों ने रायपुर में किया रक्तदान,,,,,,शिक्षकों नें कहा अब तो हमारी मांगें पुरी करो सरकार

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनरतले गत 11 दिसम्बर से प्रदेशभर में अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने को लेकर सहायक शिक्षक आंदोलन में डटे हुए हैं!
प्रांतीय पदाधिकारी रोज नये नये अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं!
ज्ञात हो कि इसी क्रम में आंदोलन के 13 वे दिन धरना स्थल बूढातालाब में प्रदेश स्तरीय रक्तदान का आयोजन किया गया!जिसमें हजारों सहायक शिक्षकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया!
इस पुण्य के कार्य में मैनपुर विकासखण्ड के सहायक शिक्षक नीलाधर प्रधान,भोमराज देवांगन,शेषनारायण तिवारी, एवं पवन कुमार बनपेला ने भी रक्तदान किया!इस तरह रक्तदान कर सहायक शिक्षकों ने सरकार को अपनी कुंभकरणी नींद जागकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग किया! मैनपुर के सहायक शिक्षकों के द्वारा रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई-मैनपुर के ब्लॉक संचालक मंडल ने शुभकामनाएँ दी है!जिसमें प्रमुखरूप से उमेश श्रीवास, कुमेंद कश्यप,जगन्नाथ सोनवानी,लोकेन्द्र अवस्थी, केशरी खरसैल,गणेश दूर्गा, संतोष पटेल,राजेश साहू,संजय सिन्हा,चंद्र किशोर बघेल, रासबिहारी नागेश,नीलम नागेश,
जान्हवी मरकाम,जानकी यादव,
सरोज सेन,हेमलता साहू,चमेली तिरधारी,इंदू वाघे,सीमा दास, तोकेश्वरी पटेल,रेखा मरकाम, कमला देवांगन,आदि शामिल हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *