पाटन। उत्तर पाटन के ग्राम महुदा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच महुदा एवं बिरेभाट के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान टीम ने बिरेभाठ को हराकर खिताब अपने नाम किया।
पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा , अध्यक्षता किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर, विशेष अतिथि मनोज साहू सरपंच ग्राम पंचायत महुदा, धर्मेंद्र सोनकर सहित अन्य थे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चंद्रवंसी परिवार द्वारा बीस हज़ार रुपये रखा गया था। द्वितीय पुरुस्कार दस हजार रखा गया था। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर ग्राम सांकरा की क्रिकेट टीम रही।