✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
क्रोनिक किडनी रोग कार्यक्रम के तहत 16 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में राजधानी के सीनियर नेप्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विनय राठौर,डॉ वरुण अग्रवाल, डॉ प्रवास चौधरी पहुचेंगे,जिनके द्वारा प्रत्येक किडनी रोगीयो का निशुल्क जांच,उपचार व परामर्श दिया जाएगा।सीएमएचओ डॉ एन आर नवरत्न ने प्रेस वार्तालाप पर न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता को बताया कि,शिविर सूबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी जो 2 बजे तक निरंतर जारी रहेगा।
इस शिविर में केवल सुपेबेडा ही नही ब्लॉक या जिले भर के कंही से मरीज पहूच कर शिविर का लाभ ले सकेंगे।जिन्हें हायर ट्रीटमेंट की जरूरत होगी उनकी नही ब्यवस्था प्रसाशन द्वारा कराई जाएगी।सीएमएचओ ने आगे यह काहा कि शिविर की तैयारी ब्लॉक व जिला स्तर पर की जा रही है।उचित माध्यमो से प्रचार भी किया जा रहा है,ताकि सरकार की मंशा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा पीड़ित इस महत्वपूर्ण शिविर का लाभ ले सकेंगे।