दुर्ग—शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक व संयोजक तथा शास.उ.मा.शाला अंजोरा(ख) के व्याख्याता जीवविज्ञान डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” द्वारा संकलित व संपादित राष्ट्रीय साहित्य संकलन के 16 वां अंक “शिक्षक साहित्यकार दर्पण” का विमोचन शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग के कर कमलो से हुआ।
विमोचन उपरांत संपादक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि राष्ट्रीय साहित्य संकलन का यह 16 अंक है जिसमें विभिन्न राज्य के अनेक साहित्यकार के चुनिन्दा रचना को स्थान दिया गया है विमोचन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
सहसंपादक बिसरूराम कुर्रे ने बताया कि संकलन के प्रकाशन के लिये डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” बधाई के पात्र है जिसके अथक मेहनत से यह प्रकाशित हो पाया है।
मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव ने विमोचन करते हुए देवांगन”आस” को बधाई दिया और कहा ऐसा जुझारू व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बहुत कम मिलता है हमेशा कुछ न कुछ करते रहते है जो स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए भी मुश्किल काम होता है।
इस अवसर पर शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के संरक्षक सूरज श्रीवास,अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, महासचिव जितेन्द्र रत्नाकर, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल,संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, प्रवक्ता- घनश्याम श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-लक्ष्मी करियारे, महासचिव- जमुना देवी गढ़ेवाल,हर्षा देवांगन, प्रमोद आदित्य,टीकाराम सारथी, विजय प्रधान,कौशिल्या खुराना, गोपाल ध्रुव, नीता त्रिपाठी, मनीषा देशमुख आदि उपस्थित रहे सभी ने बधाई दिया।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल व आभार प्रदर्शन डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।